Nirsa– देशी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार – निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलीप यादव ने रात्रि गश्ती चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर राजा कोलियरी के समीप से दो युवकों को देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ पितांबर सिंह खेरवार बताया है कि अरमान शेख उम्र (27) निरसा विद्यासागर कॉलोनी निवासी और मनोज माली उम्र (27) हरियाजाम निवासी को अवैध लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारी के वक्त दोनों गांजा पी रहे थें.
Highlights
निरसा थाना प्रभारी ने रात्रि गश्ती के दौरान गिरफ्तार
एसडीपीओ ने दावा किया कि उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा स्थानीय निवासियों को हथियार के बल पर धमकी दी जाती थी. इन दोनों के खिलाफ पहले से भी कई शिकायतें आ रही थी, आज दोनों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.