बेतिया में आपस में भिड़ गए दो बस के कर्मी, यात्री बैठाने को लेकर हुआ था विवाद

बस डिपो में दो गुटों में भिड़ंत

बेतिया बस डिपो में दो गुटों में भिड़ंत। नगर थाना एसएचओ मनोज कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा पर किया कंट्रोल।

बेतिया : बेतिया बस डिपो में शनिवार को अचानक अफरा तफरी मच गई जब दो बस के इंचार्ज अचानक एक यात्री को अपने बस में बैठाने को लेकर आपस में भिड़ गए। इसी बीच मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाना की पुलिस को दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामला को शांत कराया। इसके साथ ही एसएचओ ने दोनों बस मालिक को थाना पर आने की बात कहते हुए निर्देश दिया कि सर्वाजनिक जगहों पर इस तरह के काम न करें।

उन्होंने बस मालिक समेत कर्मियों को कानून को मानने और सही तरीके से बस परिचालन के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने बस कर्मियों को चेताते हुए कहा कि आगे से अगर इस तरह की कोई घटना घटी तो फिर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बेतिया, पश्चिम चंपारण से राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share with family and friends: