घाघरा. थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से दो मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी। मवेशी की मौत के बाद पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
वज्रपात की चपेट में आने से मवेशियों की मौत
जानकारी के अनुसार, घाघरा थाना के बेलागड़ा में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से मंगल उरांव की एक गाय एवं एक बैल की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना उस समय घटी जब मंगल अपने मवेशी को खेत में चराने गया था। इस बीच हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ और दोनों मवेशी की मौत मौके पर हो गयी। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण मंगल मवेशी छोड़कर कुछ दूर चला गया था। मंगल ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट