Hazaribagh: चौपारण प्रखंड अन्तर्गत पंचायत बहेरा के ग्राम महुदी में तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतकों में उदय यादव (12) पिता अरुण यादव उर्फ दिनेश यादव और शुभम यादव (12) पिता विजय यादव शामिल है।
Highlights
Hazaribagh: तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत
बताया गया है कि घर में शिव चर्चा का कार्यक्रम चल रहा था। सभी लोग उसी में व्यस्त थे। उसी बीच दोनों बच्चे तालाब की ओर गए थे और पैर फिसलने से तालाब में गिर गए। शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी तो पता चला कि तालाब में डूबे हुए हैं। आनन-फानन में तालाब से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
चौपारण से चंदन राणा की रिपोर्ट