Jamshedpur–टाटा स्टील अर्बन सर्वसेस एक नयी पहल की शुरुआत करते हुए शादी शुदा महिलाओं के लिए क्रिकेेट टूर्नामेंट की शुरुआत की है.
फिलहाल इस टूर्नामेंट में 12 सामुदायिक केन्द्रों के कुल 144 शादी शुदा महिलाएं भाग ले रही है.
मजेदार बात यह है कि इस टूर्नामेंट में न सिर्फ बहुएं भाग ले रही है, बल्कि कई सास भी अपनी बहू के साथ मिलकर
इस टूर्नामेंट में अपना हाथ आजमा रही है..
एक छोर से बहू बॉलिंग कर रही है दूसरी छोर से सास बैटिंग में अपना हाथ आजमा रही है. कई सास ने अपने हाथ
का जौहर दिखलाते हुए बहुओं को आउट किया है.
सास की तेजी के आगे कई बहुएं हांफती नजर आ रही है.
आज इसका टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है. देखना होगा कि फाइनल तक के सफर में सास बाजी मार
ले जाती है या बहुओं का जोर चलता है.
आयोजकों की ओर से क्रिकेेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन, विनर रनर्स
और तीसरे स्थान पर आए टीम को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किए जाने की योजना बनायी गयी है.
आयोजकों की कोशिश इन घरेलू महिलाओं के जीवन में रंग बिखरने की है,
उन्हे उनकी तन्हाई के निकाल जीवन में उमंग भरने की है.
रिपोर्ट- लाला जबीं