दो दिवसीय ON FARM परीक्षण सह रिफ्रेशर कार्यशाला विषय वस्तु विशेषज्ञ (बागवानी) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

ON FARM

पटना: भा कृ अनु प कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोन-IV, पटना के अन्तर्गत दो दिवसीय ऑन फार्म परीक्षण सह रिफ्रेशर कार्यशाला विषय वस्तु विशेषज्ञ (बागवानी) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जोन- IV के निदेशक डॉ अंजनी कुमार के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि डॉ एस के सिंह उप-महानिदेशक (बागवनी) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में अतिथि डॉ विकास दास, निदेशक भाकृअनुप- राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र, डॉ अनुप दास, निदेशक, भाकृअनुप- आरसीई आर एवं डॉ एस डी पांडे, पूर्व निदेशक भाकृअनुप- राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र, डॉ अवनी कुमार सिंह प्रद्यान वैज्ञानिक, नई दिल्ली एवं डा जी करूणाकरण, प्रद्यान वैज्ञानिक, भारतीय बागवानी अनुसंधान केन्द्र, बैंगलोर उपस्थित हुए।

22Scope News

कार्यक्रम का संचालन जोन- IV के प्रद्यान वैज्ञानिक डॉ अमरेन्द्र कुमार (उद्यान विज्ञान) ने की। जिसमें बिहार और झारखंड के 44 जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी रही, जहां रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और नए ओएफटी प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इन दो दिवसीय कार्यशाला के सह अध्यक्ष भा कृ अनु प कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोन- IV के प्रद्यान वैज्ञानिक डॉ मो मोनोबुरूलाह रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ डी वी सिंह एवं डॉ प्रज्ञा भदौरिया ने दिया।

नीतीश और चिराग आज करेंगे अपने MP के साथ बैठक

https://youtube.com/22scope

ON FARM ON FARM ON FARM

ON FARM

Share with family and friends: