World Education Day पर दो दिवसीय कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता आयोजित

World Education Day

गया: अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर बालिका शिक्षा का महत्व तथा चुनौतियों पर गया के कन्या +2 विद्यालय रमना में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच कार्यशाला, जागरूकता रैली एवं भी आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर समाज बनाएंगे, साक्षरता हमें जगाती है, शोषण से बचाती है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समेत कई अन्य नारे लगाए।

छात्राओं के समूह के बीच निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में अदिति कुमारी को प्रथम, गायत्री कुमारी को द्वितीय और पायल कुमारी को तृतीय स्थान पर चयनित किया। इस दौरान 10 अन्य छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।इस दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, महिला एवं बाल विकास निगम के आरती कुमारी, विशाल कुमार वर्मा, जिला समन्वयक आसिफ मुस्तफा, स्कूल के शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    नीतीश कुमार बोलने लगे हैं RSS की भाषा, आरक्षण के मामले में…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

World Education Day World Education Day

World Education Day

Share with family and friends: