बेगूसराय : बलिया थाना क्षेत्र के कहवा गंगा घाट पर 1 दिसंबर को गंगा घाट में डूबे दसवीं कक्षा के छात्र का शव शुक्रवार को तीसरे दिन बरामद किया गया. बता दें कि पहाड़पुर दियारा निवासी रमाकांत शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार 1 दिसंबर को मुंडन संस्कार में डीजे के साथ कहवा गंगा घाट गया था. जहां वह कहवा गंगा घाट में स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया. घटना की सूचना पर काफी देर तक उसकी तलाश की गई लेकिन उसका शव बरामद नहीं हो सका. घटना के तीसरे दिन मृतक का शव ऊपर आया जिसके बाद परिजनों ने शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
रिपोर्ट : सुमित
आस्था पर कोरोना भारी, कम संख्या में गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालु