नवादा: बिहार में इन दिनों Police लगातार लोगों के निशाने पर हैं। अभी मुंगेर में विवाद सुलझाने गए एक पुलिस एएसआई की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर लोगों ने नवादा में Police पर हमला कर दिया। लोगों के हमले में एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – होली में Patna पुलिस मान गई बुरा, कांस्टेबल हुआ लाइन हाजिर तो तेज प्रताप पर…
मामला नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के तुलसी बिगहा गांव का है जहां एक महिला ने अपनी पति की शिकायत Police में की थी। शिकायत के आधार पर जब पुलिस महिला के पति को समझाने गई इसी दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस पर हमले में रजौली थाना में पदस्थापित एसआई सत्येन्द्र सिंह समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। मामले में रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तुलसी बिगहा गांव निवासी वीरू यादव की पत्नी उषा देवी ने अपनी सास और पति के विरुद्ध थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें – Siwan: ‘सजनवा हमर, सखी रंगदार मिलल’, पुलिस की गाड़ी में बनाया रील अब हुआ वायरल
शिकायत दर्ज करवाने के बाद Police गांव में उसके परिवार के लोगों को समझाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान लोगों ने जैसे ही महिला को देखा कि पुलिस टीम पर हमला कर दिया। लोगों के हमले में एसआई सत्येन्द्र सिंह समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस पर हमला के बाद पुलिस की एक टीम गठित कर कार्रवाई के दौरान 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna: लोगों को सुरक्षा देने वाले DSP बन गये शिकार, होली के दौरान…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट