धनबाद : जिले साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुटकी थाने के साथ संयुक्त अभियान चलाकर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों साइबर क्रिमिनल नीलेश यादव और दीपेश यादव करमाटांड़ जामताड़ा का रहने वाला है।
Highlights
धनबाद में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल और 8 सिम कार्ड भी जब्त हुए हैं। प्रतिबिंब एप्प की सहायता से शिवशंकर नगर कॉलोनी पुटकी से दोनों की गिरफ्तारी हुई है। दोनों अपने बहनोई के घर रहकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते थे। दोनों आपस मे चचेरे भाई हैं।
मामले को लेकर धनबाद साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र कर्नाटक समेत कुल चार शहरों के लोगों से ये लोग ठगी कर चुकें हैं। ये लोग क्रेडिट कार्ड, रिचार्ज ऑफर, गैस एजेंसी KYC,गैस सब्सिडी बन्द होने का भय दिखाकर लोगों से डाटा लेकर उन्हें अपना शिकार बनाते थे।
बता दें कि, 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर “जामताड़ा” शीर्षक वाली एक वेब सीरीज आयी थी। यह कथित तौर पर जिले के कुछ बदमाशों द्वारा फ़िशिंग फोन कॉल और बैंक खातों की धोखाधड़ी की सच्ची घटनाओं पर आधारित थी, जिसकी चर्चा खूब हुई थी। इसे साइबर ठगों का जमतारा मॉडल कहा गया।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट