Begusarai में सड़क हादसे में दो की मौत, एक था बाइक से तो दूसरा…

0
25
Begusarai
Begusarai में सड़क हादसे में दो की मौत, एक था बाइक से तो दूसरा...

बेगूसराय: बेगूसराय (Begusarai) में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के समीप की है जबकि मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले रामचंद्र सिंह और निमाचंद्पुरा थाना क्षेत्र के रामनंदन सदा के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें – JDU में निशांत का स्वागत शुरू, पटना में पोस्टर लगा पार्टी ज्वाइन करने…

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामनंदन सदा अपनी बाइक से बेगूसराय (Begusarai)  जा रहे थे इस दौरान मोहनपुर गांव के समीप रामचंद्र सिंह सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया और रामचंद्र सिंह को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौत हो गई। दोनों लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   होली में Patna पुलिस मान गई बुरा, कांस्टेबल हुआ लाइन हाजिर तो तेज प्रताप पर…

Begusarai से अजय शास्त्री की रिपोर्ट