निरसा/धनबाद. शनिवार की दोपहर निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा मोड़ स्थित मनोरंजन हाइवा बॉडी गैराज में दर्दनाक हादसा हो गया। 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से कंचनडीह गांव निवासी दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। इससे नसीम नामक एक मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि आजाद नामक दूसरे मजदूर गंभीर रूप से घायल है।
घायल को स्थानीय लोग उठाकर अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस एवं गलफरबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन एवं स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से रोका।
मिली जानकारी अनुसार, मुगमा मोड़ स्थित मनोरंजन हाइवा बॉडी गैराज में एक हाइवा में दो मजदूर गाड़ी के नीचे घुसकर रंग कर रहे थे। तभी चालक ने हाइवा का डाला उठा दिया। इससे हाइवा का डाला ऊपर से जा रहे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया और हाइवा में करंट फैल गया। इससे कार्य कर रहे दोनों मजदूर बुरी तरह से झूलस गए। एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट