औरंगाबाद : औरंगाबाद में ट्रक पलटने से दो मजदूर की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. तीनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए गया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जाता है कि आटा फैक्ट्री से आटा लेकर ट्रक झारखंड के हरिहरगंज गया था, और वहां छतरपुर से गेंहू लोड कर औरंगाबाद के लिए आ रहा था. इस दौरान मुफ्फसिल थाना के चतरा मोड़ के समीप ओवरटेक के दौरान ट्रक पलट गया. इस घटना में दो मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल है. जिसे बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
मृतक ओबरा थाना के मरवतपुर गांव का रहनेवाला है और दूसरा मुफ्फसिल थाना के मंजुराही गांव का है. इधर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : दीनानाथ