Ramgarh-बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से अपराधियों ने एक वेगेनार कार का शीशा तोड़ कर 2.80 की लूट कर ली. बताया जा रहा है कि कमलेश शर्मा बैंक के पास अपना कार खड़ा कर कुछ देर के लिए बगल में गया था, इस बीच अपराधी कार का शीशा तोड़ कर रुपयों से भरा थैला लेकर चलते बने.
मामले की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. सब इंस्पेक्टर सुमित पांडे ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है, आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि इसके पहले भी रामगढ़ ने कार का शीशा तोड़ कर रुपये का थैले की लूट हुई थी. 22 फरवरी को कोयला व्यवसायी निरंजन प्रसाद महतो के कार का शीशा तोड़ कर अपराधियों ने तीन लाख की लूट की थी. निरंजन प्रसाद महतो अपना कार खड़ा कर आईडीबीआई बैंक में चेक जमा करने गए थें. इस बीच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. काफी खोजबीन के बाद भी अपराधियों का पता नहीं चल सका. अब उसी स्टाइल में कमलेश शर्मा के कार का शीशा तोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.
रिपोर्ट- मुकेश कुमार सिंह
खगड़िया में अपराधियों का दुस्साहस, दिन दहाड़े बैंक से 30 लाख की लूट