Thursday, July 10, 2025

Related Posts

चतरा में मुठभेड़ : दो नक्सली ढेर

चतरा:  जिले के सदर और वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित लेजवातेरी जंगल में बुधवार देर शाम पुलिस और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों, जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू और ईश्वरी गंझू, के मारे जाने की सूचना है। हालांकि, इस जानकारी की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के पास से एक एके 47 और एक कट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी मिली है कि जैसे ही चतरा पुलिस लेजवतरी जंगल में पहुंची, नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका पुलिसकर्मियों ने जवाब दिया।

यह मुठभेड़ करीब चार घंटे तक चली, जिसमें दो नक्सली मारे गए, जबकि एक नक्सली को घायल अवस्था में पुलिस ने धर दबोचा है। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष सात फरवरी को इसी जंगल में पुलिस और टीएसपीसी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे और दो अन्य घायल हुए थे।