कंबल की आड़ में शराब की तस्करी, दो लोग गिरफ्तार

गोपालगंजः गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वही उत्पाद पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गयी है।

22Scope News

उत्पाद पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 27 बलथरी चेकपोस्ट पर किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर राशिद और जिशान्त यूपी के बुलंद शहर के निवासी है। यह शराब की तस्करी कंटेनर में कंबल की आड़ में यूपी से बिहार के लिए की जा रही थी।

वाहन जांच के दौरान पकड़ में आए शराब तस्कर

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि आज तड़के सुबह वाहन जांच किया जा रहा था। इस दौरान एक कंटेनर को रोक कर स्कैन किया गया तो कम्बल से ढका होने के कारण शराब का पता नहीं चल सका। लेकिन पेपर जांच करने के दौरान चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा।

ये भी पढ़ें- बाघमारा ब्रेकिंगः 10 हजार घूस लेते ASI को ACB ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

जिससे शक के आधार पर कंटेनर की तलाशी ली गई, जिसमें कंटेनर से 373 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने चालक सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है फिलहाल उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

Share with family and friends: