Uttar Pradesh- उत्तरप्रदेश से एक दिल दहला देनेवाली खबर सुनने को मिल रही है। यहां अपराधियों ने दो भाइयों की जानवर काटने वाले चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। यह घटना यूपी के बदायूं के बाबा कॉलोनी का बताया जा रहा है।
जिसके बाद हत्या की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और भीड़ ने इस दौरान जमकर हंगामा करते हुए कई दुकान और वाहनों में तोड़फोड़ की है।
ये भी पढ़ें-रांची में बिल्डर ने खुद को मारी गोली, कुछ दिनों से…….
एनकाउंटर में एक आरोपी मारा गया
जिसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरु की। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को ढूढ़ लिया और पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस ने एनकाउंटर में एक आरोपी को मार गिराया वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया।
हत्या के कारणों का अभी तक नहीं चल पाया है पता
जानकारी के अनुसार हत्या के दोनों आरोपी भी आपस में भाई बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपियों के पास से एक तमंचा और 4 कारतूस बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त जानवर काटने वाला एक चापड़ (चाकू) बरामद किया है।
ये भी पढ़ें-JPSC परीक्षा में बुकलेट सीरीज एक समान होने के बावजूद सवाल अलग कैसै ?
पुलिस ने इस मामले में आरोपी के पिता और चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। अब आगे की जांच में ही पता चल पाएगा कि आखिर आरोपियों ने दोनो सगे भाईयों की हत्या क्यों की।