गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते कुख्यात सद्दाम के दो शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई जादोपुर थाना के बंगरी न्यू बाईपास के समीप से किया है। गिरफ्तार कुंदन शर्मा सीवान के सवना गांव का निवासी है जबकि विशाल कुमार यादव नगर थाना के कुकुरभुका गांव का रहने वाला है।
Highlights
यह भी पढ़ें- AURANGABAD में विपक्षी पर हमलावर रहे सम्राट, कहा भ्रष्टाचारियों की है जमात
मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि जादोपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगरी न्यू बाईपास के समीप कुछ अपराधी इकट्ठा हुए है। सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई तो हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनो अपराधी कुख्यात सद्दाम के शूटर है।
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में NDA नेताओं की बैठक, मंगल पांडेय ने कहा ‘पिछली बार से अच्छी होगी जीत’
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि थावे थाना फुलगुनी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैश की हत्या में लाइनर का काम किया था। वर्तमान में 3 व्यक्ति को मारने का सुपारी सद्दाम ने इनको दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो की निशानदेही पर बाकी अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
GOPALGANJ
GOPALGANJ
GOPALGANJ