रांची: खूंटी के रीमिक्स फॉल में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां रांची के दो छात्रों की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ी होटवार महुआ टोली निवासी रोलेन तिर्की (15) और जेम्स जुनास सांगा (15) के रूप में हुई है। रोलेन कोकर के खोरहा टोली स्थित डॉन बॉस्को स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था, जबकि जेम्स जुनास दीपाटोली के एक स्कूल में नौवीं का छात्र था।
कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार को सात दोस्त रांची से खूंटी के प्रसिद्ध रीमिक्स फॉल घूमने गए थे। नहाने के दौरान दो छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अन्य दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन वे लापता हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत खोजबीन शुरू की और मारंगहादा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों के शव बरामद किए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस का बयान
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। बुधवार को खूंटी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा।
गौरतलब है कि 28 मार्च को भी इसी फॉल में कोकर के दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई थी।