धनबाद : सिंदरी से छात्रा और शिक्षक के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. बता दें कि सोमवार को सिंदरी थाना में सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय सिंदरी के संगीत शिक्षक और कम्प्यूटर शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के आरोप पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. छात्रा की मां ने पुत्री के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर सोमवार को विद्यालय परिसर में हंगामा किया. प्राचार्य और उप प्राचार्य पर मामले को दबाने का आरोप लगाया.
उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि दोनों शिक्षकों ने 1 और 2 नवंबर को सीढ़ी के पास और क्लास रूम में गलत नियत से बच्ची का हांथ पकड़ा था. छात्रा ने हांथ छोड़ने का आग्रह भी शिक्षक से किया था. इसकी शिकायत करने के बाद भी प्राचार्य और उप प्राचार्य के द्वारा दोनों शिक्षकों के प्रति कोई कार्रवाई नहीं करने की भी शिकायत की है.
सोमवार की सुबह नाबालिग छात्रा की मां और परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर प्राचार्य और उप प्राचार्य से कार्रवाई करने की माँग की थी. प्राचार्य द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने थाना में केस दर्ज कराया है. मामले की जाँच के लिए तीन महिला शिक्षकों और एक सेवानिवृत्त शिक्षक की टीम गठित की गई है.
मामले में शिक्षक शोभाराम मांझी ने कहा कि आरोप लगा है जांच में सहयोग करेंगे. सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 84/21 दर्ज कर लिया गया है. दर्ज मामले पर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि दोनों शिक्षकों को कारणपृच्छा नोटिस जारी किया गया था. छेड़खानी के आरोपी दो शिक्षकों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल