Thursday, July 10, 2025

Related Posts

कोडरमा थर्मल प्लांट के ऐश पॉन्ड में फंसे दो जंगली हाथी, रेस्क्यू टीम बंगाल से रवाना

कोडरमा : कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के विस्तारीकरण कार्य के दौरान निर्माणाधीन ऐश पॉन्ड में दो जंगली हाथियों के फंसने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों हाथी झुंड से अलग होकर प्लांट परिसर में दाखिल हुए और ऐश पॉन्ड के अंदर जाकर फंस गए। चूंकि ऐश पॉन्ड के चारों ओर 25 से 30 फीट ऊंचे मिट्टी के बंड बनाए गए हैं, इसलिए हाथियों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है।

यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब स्थानीय लोगों ने ऐश पॉन्ड के अंदर दो विशालकाय हाथियों को देखा। अचानक हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

वन विभाग की टीम रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची है और ड्रोन कैमरों की मदद से हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हाथियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से विशेष प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है।

प्लांट के चीफ इंजीनियर मनोज ठाकुर ने घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे ऐश पॉन्ड क्षेत्र से दूर रहें। उन्होंने बताया कि हाथियों को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे, इसके लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हाथियों का आतंक पिछले दो महीनों से बना हुआ है और इस दौरान हाथियों ने चार लोगों को कुचल कर जान ले ली है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों को आबादी से दूर ले जाने में वन विभाग की कार्यशैली लापरवाह रही है।

रेंजर रविंद्र कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वन विभाग लगातार हाथियों को जंगल क्षेत्र में खदेड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन जंगल की सीमा सिमटने और भोजन की तलाश में हाथी बार-बार शहरी और ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं। फिलहाल मशाल और पटाखों के माध्यम से उन्हें डराकर बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

250 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इस निर्माणाधीन ऐश पॉन्ड से हाथियों को बाहर निकालने का काम एक संवेदनशील ऑपरेशन माना जा रहा है और इसके लिए उच्च तकनीकी रेस्क्यू टीम का इंतजार किया जा रहा है।

रिपोर्टर: कुमार अमित, कोडरमा