बॉयलर के बगल में पैनल फटा, दो कर्मी गंभीर रूप से हुए घायल

धनबाद/सिंदरी : सिंदरी में बॉयलर के बगल में पैनल फटने से हर्ल निर्माण में लगे दो कर्मी गंभीर रूप से हुए घायल हो गए है. हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी (हर्ल) खाद कारखाना के निर्माण में लगे टेक्निप के पेटी कॉन्ट्रैक्टर एएनआई कंपनी के दो ठेका कर्मी बॉयलर जीटीजी ट्रांसफार्मर के बगल में कार्य के दौरान 11 हजार बोल्ट के पैनल के फटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में दोनों जख्मी कर्मियों को इलाज के लिए धनबाद अस्पताल ले जाया गया है. जिसके बाद अंदर की परिस्थितियां सार्वजनिक ना हो जाए यह सोचकर हर्ल में कार्यरत विभिन्न कंपनियों के मजदूरों को तत्काल हर्ल परिसर से बाहर निकाल दिया गया. जिस पर कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मुख्य द्वार से बाहर आकर हर्ल के सुरक्षा अधिकारी समलेंदर सिंह ने खबर संकलन कर रहे पत्रकारों सहित बाहर निकल रहे श्रमिकों के साथ धक्का मुक्की की. उन्होंने हर्ल मुख्य द्वार के बाहर लोगों से अभद्रता करते हुए अपशब्द कहकर कहा कि हटो यहाँ से, नहीं तो डंडा चलाउँगा. यह सुन बाहर निकले कर्मी आक्रोशित हो उठे. स्थिति देख हर्ल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात की जा रही है. दूसरी ओर हर्ल मुख्य द्वार के बाहर वस्तु स्थिति से अवगत होने को लेकर कर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है.

रिपोर्ट : अनिल

एंबुलेंस का इंतजार करते-करते घायल शख्स ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *