हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत, तीसरा रिम्स में

रांची: तुपुदाना ओपी क्षेत्र में रविवार तेज रफ्तार कार व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना दिन के करीब 11:30 बजे घटी. घटना की सूचना मिलते ही तुपुदाना पुलिस वहां पहुंची और दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया, जबकि घायल युवक को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

सूचना मिलते ही मृतक और घायल के परिजन रिम्स पहुंचे. वहां पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना दसमाइल से हजाम जानेवाले रास्ते में घटी.

अंबा टोली निवासी इग्नेस, पास्कल एवं चिटिर गांव निवासी राज एक ही बाइक से हजाम की ओर से जा रहे थे. इसी दौरान अलीपुर के पास टर्निंग के पास दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी.

हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं इग्नेश एवं राज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पास्कल गंभीर रूप से घायल हो गया. कार सवार लोगों को भी हल्की चोट आयी.

स्थानीय लोगों के अनुसार कार का एयर बैग खुल जाने से कार में सवार लोग बच गये. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक पर सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. हेलमेट पहनने से उनकी जान बच सकती थी.

Share with family and friends: