यूजीसी चेयरमैन ने छात्रों को दिलाया भरोसा, सीयूईटी एक बेहतर विकल्प

Delhi- विश्वविद्यालयों में प्रवेश को लेकर पहली बार आयोजित होने जा रहे CUET एग्जाम को लेकर छात्रों  में थोड़ी चिंता देखी जा रही है.

इस परीक्षा को पहली बार NTA  (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ) के द्वारा संचालित किया जा रहा है.  इसको लेकर NTA  ने पूरी तैयारी कर ली है

और UGC की ओर से  एंट्रेंस के लिए तारीखों का भी ऐलान किया जा चूका है. 

  जैसे-जैसे एंट्रेंस एग्जाम की तारीख नजदीक आ रही है, छात्राओं पर इसका असर भी साफ़ देखा जा सकता है.

छात्र परेशान नजर आ रहे हैं. ज्यादातर छात्राओं का यह मानना है कि पहली बार आयोजित होने के कारण उन्हे इसके पैटर्न

की पूरी जानकारी नहीं है और यही चिंता का सबक है.

कई परीक्षाओं के बीच तालमेल की समस्या

22Scope News

छात्रों का कहना है कि उनके द्वारा कई परीक्षाओं की तैयारी की जाती है,

इन परीक्षाओं के बीच तालमेल बिठाने में की समस्या रहती है.

 सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 15 जुलाई से शुरू

हो रहा है. यूजीसी चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने कहा है

कि 98% उम्मीदवारों को उनके द्वारा चुने गये शहर में ही परीक्षा

केन्द्र दिया गया है. सुरक्षा कारणों से एडमिट कार्ड को  परीक्षा

से चार दिन पहले जारी किया गया है, ताकि परीक्षा में कोई

गड़बड़ी नहीं हो. छात्रों को चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है,

पूरा इग्जाम पूरी सतर्कता और प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए किया जाएगा.

CUET एग्जाम नया जरुर लेकिन बेहतर विकल्प

छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए प्रो. एम जगदीश कुमार ने कहा कि छात्रों के लिए यह नया जरुर लग रहा होगा, पर जब छात्र एग्जाम सेंटर से  बाहर निकलेंगे तो वह यह जरुर कहेंगे कि एग्जाम बहुत ही अच्छा गया और अब परीक्षा परिणाम का इन्तेजार है.

13 जुलाई से वेबसाइट पर उपलब्ध होगा एडमिट कार्ड

बता दें कि सीयूईटी परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित होने वाली है , इसके एड‍म‍िट कार्ड आज शाम छह बजे से एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा ग्रेजुएट एडमिशन के लिए पहली बार आयोजित हो रहे कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्‍ट (CUET UG 2022) के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. परीक्षा अब 10 अगस्त के बजाय 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसकी विस्‍तृत जानकारी जारी दी है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *