100 दिवसीय एक्टिव केस फाइंडिंग जागरूकता रथ रवाना

100 दिवसीय एक्टिव केस फाइंडिंग जागरूकता रथ रवाना

गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित 2025 में टीबी उन्मूलन पूरी तरह से कर देने के उद्देश्य से गुमला जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और जिले के प्रत्येक घरों में जाकर टीबी बीमारी के जांच के लिए विशेष अभियान गुमला में शुरू की गई है.

इसके तहत उपायुक्त सुशांत गौरव ने अनामय कार्यक्रम अंतर्गत टीबी उन्मूलन 2025 के तहत 100 दिवसीय एक्टिव केस फाइंडिंग जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हस्ताक्षर अभियान एवं यक्ष्मा उन्मूलन शपथ के माध्यम से जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया

100 दिवसीय एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी जिला योजनांतर्गत पीरामल हेल्थ फाउंडेशन के सहयोग से 100 दिवसीय एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा है.

जिसके तहत 30 अप्रैल तक सभी गांवों, कस्बों, मोहल्लों में घर-घर जाकर यक्ष्मा के लक्षण वाले संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी. पहचान के बाद लक्षण वाले मरीजों के स्पुटम (खखार) का सैंपल लेने के बाद उसे जांच केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा.

जाँचोपरांत लक्षण वाले मरीजों को समुचित ईलाज प्रदान करते हुए उनको इस बीमारी के चक्र से मुक्त कराया जाएगा तथा यक्ष्मा की कड़ी को तोड़ते हुए जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा.

घर-घर जाकर यक्ष्मा के सक्रिय मामलों को चिन्हित किया जाएगा

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.केके मिश्रा ने टीबी उन्मूलन से संबंधित इस अभियान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पीरामल स्वास्थ्य द्वारा जिले में यक्ष्मा की कड़ी को तोड़ने के लिए गाँव एवं पंचायतों में घर-घर जाकर यक्ष्मा के सक्रिय मामलों को चिन्हित करने का कार्य किया जाएगा. इस दौरान पारा चिकित्सीय टीम द्वारा लोगों के स्पुटम का सैंपल एकत्रित कर जाँच केंद्रों में भेजा जाएगा. जिसके पश्चात् यक्ष्मा के

चिन्हित मरीजों की निःशुल्क जाँच कराई जाएगी ईलाज

इसके पश्चात उपायुक्त की अगुवाई में उपस्थित लोगों को टीबी रोग उन्मूलन शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही उपायुक्त, सदर अनुमंडल पदादिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से गुमला जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाने का संदेश दिया.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =