Bokaro– एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल, बोकारो की छात्रा साक्षी श्रीवास्तव और सृष्टि आनंद का चयन राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में होने के बाद पूरे बोकारो में खुशी की लहर है. अप्रैल 2022 में हरियाणा का पंचकूला में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स झारखंड की दोनों बेटियां साक्षी श्रीवास्तव और सृष्टि आनंद अपना- अपना जौहर दिखलायेगी.
राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स में साक्षी श्रीवास्तव और सृष्टि आनंद का चयन होने पर स्कूल कैंपस में सम्मान समारोह का आयोजन कर दोनों बेटियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव गोपाल ठाकुर स्कूल के प्राचार्य फादर रेजीसी वर्गिस, संत मेरी नर्सरी स्कूल के प्राचार्य फादर मैथ्यू थॉमस, स्कूल प्रबंधन समिति केपी जकारिया, पीए जोस और पी एप्पन्न ने दोनों बेटियों का बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
बता दें कि गतका खेल का संबंध पंजाब से है और यह निहंग सिख योद्धाओं की पारंपरिक लड़ाई शैली है. वे इसका उपयोग आत्म-रक्षा के साथ-साथ खेल के रूप में भी करते हैं. पिछले वर्ष से ही इस प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट गतका को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल किया है. खेलो इंडिया का यह प्रयास निश्चित तौर पर लुप्त होती जा रही एक ऐतिहासिक महत्व रखने वाली भारतीय पारंपरिक मार्शल आर्ट को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा. इसके अतिरिक्त यह कदम देश के साथ-साथ विदेशों में जागरूकता पैदा करने के लिए नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रयासों को बढ़ावा देगा.
रिपोर्ट चुमन