Nawada News : कोल्ड ड्रिंक समझकर बैटरी का पानी पी गए बच्‍चे

चार की बिगड़ी तबीयत, एक ने तोड़ा दम

नवादा।

बिहार के नवादा जिले के सीतामढ़ी थानाक्षेत्र के मुड़गड़वा ग्राम में बैटरी का पानी पीने से चार बच्चे की हालत बिगड़ गयी है, जिसमें एक की मौत भी हो चुकी है .

एक अन्य बच्चा की हालत चिंताजनक है, जो आईसीयू में ऑक्सीजन पर है, जबकि दो बच्चे खतरे से बाहर बताए गए है.

बताया  जाता हैं कि  नवादा के  सीतामढ़ी थानाक्षेत्र के मुड़गड़वा गांव में बाढ़ों महतो के पुत्र राजीव कुमार के तीन बच्चे रिशु कुमार 2 वर्ष, दिलखुश कुमार 4 साल,प्रिंस कुमार 5 साल एवं रजनीश

कुमार भाई उम्र 4 वर्ष था.

रिशु कुमार एवं दिलखुश कुमार का मुंडन का काम करके पटना से शनिवार को वापस घर मुड़गड़वा लौटे थे.

चारो बच्चे टेम्पो पर बैठकर खेल रहे थे, तभी सबका नजर टेम्पो पर रखे बैटरी वाला पानी का बोतल पर पड़ा.

कोल्ड ड्रिंक समझकर सब पानी पी गय.

रिशु का उम्र 2 साल था उसका तबियत खराब होने लगा उसके बाद दिलखुश का भी तबियत खराब होने लगा.

तब परिवार वालो ने आनन -फानन में तुरंत गया ले गए ,वहाँ से पटना रेफर कर दिया गया .

एम्स ले जाया गया वहां से पीएमसीएच भेजा गया लेकिन पीएमसीएच पहुचते ही रिशु की मौत हो गया वहीं दिलखुश को भर्ती ले लिया गया है.

उसका स्तिथि भी नाजुक बनी हुई है.

रजनीश और प्रिंस का तबियत ठीक हो गया है.

मृतक रिशु का मुंडन शुक्रवार को ही कराया गया था एवं दिलखुश का मुंडन सोमवार को होने वाला था.

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 18 =