Mumbai–रणदीप हुड्डा ने कई यादगार रोल निभाए हैं जिनमे से एक सरबजीत का रोल भी था .साल 2016 सरबजीत मूवी रिलीज़ हुई थी . जो एक रियल बेस्ड मूवी हैं . जिसकी कहानी ने लोगों को काफी इंस्पायर किया था . रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म में रियल सरबजीत का रोल निभाया था और साथ ऐश्वर्या ने उनकी बेहन दलबीर कौर का किरदार प्ले किया .
दलबीर कौर का निधन


आपको बता दे कि बीते दिन दलबीर कौर का निधन हो गया. जिसके बाद रणदीप हुड्डा खुद मौके पर पहुंचकर उन्हें मुखाग्नि दी.जहां से उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. बता दें कि जब एक्टर सरबजीत सिंह का किरदार फिल्म में निभा रहे थे. उस दौरान उनके और दलबीर कौर के बीच एक बॉन्डिंग हो गई थी. दलबीर कौर कहा करती थी कि वो रणदीप में सरबजीत को देखतीं हैं. रियल लाइफ सरबजीत की मौत के तीन साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम के दौरान दलबीर कौर ने रणदीप हुड्डा पर एक बात की थी. जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं रणदीप को बताना चाहूंगी कि मैंने उनमें सरबजीत को सच में देखा है. मेरी एक इच्छा है और मैं उनसे एक वचन लेना चाहती हूं कि जब मैं मरूंगी, तो वह मुझे कंधा जरूर दें. मेरी आत्मा को शांति मिलेगी कि सरबजीत ने मुझे ‘कंधा’ दिया.” उन्होंने यह भी कहा था कि “यह बहुत खुशी की बात थी कि रणदीप मुझे भाई के रूप में मिले. फिल्म में वह सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि मेरे भाई भी हैं.
Highlights