Thursday, August 28, 2025

Related Posts

बेकाबू ट्रक ने मचाई तबाही: चार वाहन क्षतिग्रस्त, चालक को भीड़ ने पीटा

Seraikela: झारखंड के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बेकाबू ट्रक ने सड़क पर कहर बरपा दिया। घटना रात करीब 9:20 बजे टोल प्लाजा के समीप हुई जब गम्हरिया की ओर से आ रहे ट्रक ने एक के बाद एक चार वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक की रफ्तार थमते-थमते वह हाई टेंशन बिजली के पोल से जा टकराया।

हालांकि इस बड़ी दुर्घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन क्षतिग्रस्त गाड़ियों के चलते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ से चालक को छुड़ाकर हिरासत में लिया।

करीब एक घंटे तक सड़क पर संग्राम का माहौल बना रहा। भीड़ ने रोड जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस को भीड़ को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात 10:30 बजे के आसपास पुलिस लोगों को समझाने में सफल रही और स्थिति सामान्य हो पाई।

वहीं पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, ट्रक चालक से पूछताछ जारी है कि अचानक ट्रक कैसे बेकाबू हुआ।

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe