आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बांस टाल मोड़ के समीप रविवार अहले सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे मजावीर को रौंद दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग मूलरूप से टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मोहल्ला निवासी स्व. मो. बशीर खान के 62 वर्षीय पुत्र मो. अजीज है एवं वर्तमान में बरहबतरा वार्ड नंबर-3 अपना मकान बनाकर कुछ वर्षों से रहते थे।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट