हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल पटना ने गंगा नदी के किनारे चलाया अभियान
Highlights
पटना: “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत बुधवार को सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना एवं 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पटना ने मैरिन ड्राइव पर मंगलवार से 15 अगस्त के दौरान आम लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित कियाI
इस अवसर पर एसएसबी पटना के महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद, एसएसबी पटना के उप महानिरीक्षक कुमार चन्द्र विक्रम, एसएसबी पटना के उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) डॉ अभय प्रकाश, कमांडेंट अशोक सजवाण, कमांडेंट सुवर्णा सजवाण, द्वितीय कमान अधिकारी कुमार राजीव रंजन, उप कमांडेंट गौतम सागर, उप कमांडेंट एन चोंग्लोई, उप कमांडेंट उमा शंकर पटेल, उप कमांडेंट डॉ सुधांशु कुमार, सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना एवं 40वीं वाहिनी एसएसबी पटना के संदिक्षा सदस्यों एवं अन्य अधिकारी/अधीनस्थ अधिकारी/बलकर्मी उपस्थित थे I
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- A Symbol of Freedom: गया में आज भी मौजूद है 200 वर्ष पुरानी कुटिया जहां
SSB Patna SSB Patna
SSB Patna