धनबाद : अप्रेंटिस बेरोजगारों ने दिया धरना- जिले के रणधीर वर्मा चौक पर अप्रेंटिस बेरोजगारों ने धरना दिया,
Highlights
और बीसीसीएल प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि
हमारी बातों को अनसुना कर सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है.

रोजगार देने में आनाकानी कर रही बीसीसीएल
बता दें कि पिछली दफा जून माह में स्थानीय सांसद पीएन सिंह की मौजूदगी में
इनके द्वारा पिछले 54 दिनों से की जा रही महाधरना को प्रबंधन ने वार्ता कर समाप्त करवाया था
एवं अगस्त तक सभी को रोजगार देने का वादा किया था.
ये बेरोजगार अब सरकारी नौकरी नहीं बल्कि आउटसोर्सिंग कंपनियों में ही रोजगार देने की मांग कर रहे हैं,
लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन अपने यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को रोजगार देने में आनाकानी कर रही है, वह भी उस वक्त जब बीसीसीएल में मैनपावर की भारी कमी है.

अप्रेंटिस बेरोजगारों ने दिया धरना: केंद्र और राज्य सरकार से की अपील
अप्रेंटिस महासंघ के सूरज कुमार ने मीडिया को बताया कि पिछले 9 दिनों से कोयला भवन में सैकड़ों की संख्या में रोजगार अप्रेंटिस धरने पर बैठे थे, लेकिन वहां की बीसीसीएल प्रबंधन किसी भी तरह का कोई भी पहल एवं वार्ता नहीं की. जिसके बाद आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं.
आउटसोर्सिंग कंपनी में दें रोजगार
उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन से मांग करते हैं कि अब सरकारी नौकरी हम सभी बेरोजगारों को तो नहीं मिलेंगे, पॉलिसी में कुछ तकनीकी आ रही है. लेकिन बीसीसीएल के अंतर्गत हजारों और आउटसोर्सिंग कंपनी में हम सबों को रोजगार मुहैया कराएं, ताकि हम सब का परिवार का भरण पोषण सुनिश्चित हो सके. हम सभी हजारों बेरोजगार अप्रेंटिस डबल स्किल्ड प्रशिक्षण कर रोजगार की मांग कर रहे हैं और इस मांग को बीसीसीएल प्रबंधन नजरअंदाज कर रहे हैं.
अप्रेंटिस बेरोजगारों ने दिया धरना: मांगे नहीं मानी गई तो उठाएंगे बड़ा कदम
जबकि पिछले कई महीने पहले धनबाद सांसद के नेतृत्व में महाधरना समाप्त की गई थी और पहल के माध्यम से रोजगार की बात हुई थी. लेकिन अब तक हम सब अप्रेंटिस बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया गया है. जिसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर हमारी बातों को अगर नहीं सुनते हैं तो आगे की रणनीति धनबाद के सभी बीसीसीएल के आउटसोर्सिंग क्षेत्रों में कोयला जाम करने का काम करेंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेंटिस बेरोजगारों के द्वारा धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल