मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारी। पेट में दो गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई। व्यक्ति को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया उसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के लहरियागंज पॉलिटेक्निक के पास की घटना है।
Highlights
DMCH ले जाने के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया
मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के लहरियागंज पॉलिटेक्निक के पास एक दीपक साह नाम के युवक को बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की शाम गोली मार दिया। दो गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर पड़ा। परिजन गोली चलने की आवाज सुनकर युवक के पास पहुंचे और उसे गंभीर हालत में मधुबनी सदर अस्पताल लेकर आए। सदर अस्पताल से युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।
यह भी देखें :
घटना पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की कर रही है छानबीन
आपको बता दें कि मृतक युवक की पहचान लहरीयागंज पॉलिटेक्निक के निकट के स्वर्गीय शंभू शाह के पुत्र 35 वर्षीय दीपक कुमार साह के रूप में की गई है। मृतक का शव लेकर परिजन सदर अस्पताल लौट गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को हो गई है। गोलीबारी की घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर रहिका थाना, राजनगर थाना और नगर थाना सहित कई थानों की डायल-112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। वहीं अपराधियों की पकड़ने की कोशिश जारी है। पुलिस आसपास की सीसीटीवी को भी खगाल रही है।
यह भी पढ़े : बेटे ने मां को मारी गोली हुई मौत, घटना के बाद इलाके में सनसनी
अमर कुमार की रिपोर्ट