प्रयागराज : महाकुंभ में आज संगम में डुबकी लगाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, साथ होंगे CM Yogi। महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या से पहले गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम स्थल त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं में अब बड़ी संख्या में वीवीआईपी नेताओं की सूची बढ़ने लगी है।
Highlights
पहले खुद CM Yogi आदित्यनाथ की अगुवाई में पूरी यूपी कैबिनेट ने डुबकी लगाई थी। उसके पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डुबकी लगाई और बीते रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पावन डुबकी लगाकर पूजन-दर्शन किया।
अब सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री के संगम स्नान का कार्यक्रम तय हो गया है। उनके साथ यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ भी रहेंगे। इस संबंधी आधिकारिक प्रोटोकॉल ब्योरे पर प्रयागराज प्रशासन एवं मेला प्रबंधन की ओर से सोमवार को सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि आम श्रद्धालुओं को वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कोई परेशानी ना हो।
महाकुंभ में अमित शाह का संगम स्नान का कार्यक्रम…
महाकुंभ मेला प्रबंधन को मिले आधिकारिक प्रोटोकॉल कार्यक्रम के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह आज करीब साढ़े 7 घंटे महाकुंभ नगर में रहेंगे। उनके साथ CM Yogi भी मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री दिन में करीब 11.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। वहां से अरैल आएंगे। फिर निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट आएंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, गृहमंत्री संगम स्नान एवं पूजन के साथ अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह सभी शंकराचार्य से मिलेंगे। इनके अलावा शरणानंदजी महाराज, गोविंद गिरि महाराज तथा अन्य संतों से भेंट करेंगे। जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग वह भोजन करेंगे। शाम को करीब 6:50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।

महाकुंभ नगर के मेला क्षेत्र में संतों से मिलेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ मेले में गृह मंत्री शाह के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलेंगे। अपने महाकुंभ में संगम स्नान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने मनोभावों को साझा किया है।
अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है – ‘सनातन धर्म का महाकुंभ, जो पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है, न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। मैं कल प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने और पूजा करने तथा पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।’

महाकुंभ 2025 के श्रद्धालुओं की सेवा कर मिसाल पेश कर रहे मुस्लिम समाज के लोग
मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला महाकुंभ मेला पहुंच रहा है। लगभग हर दिशा से आने वाले वाहनों को मेला क्षेत्र से तकरीबन 20-25 किमी पहले ही रोक लिया जाता है, ताकि यातायात व्यवस्था किसी भी तरह से प्रभावित न हो। ऐसे में श्रद्धालु पैदल ही संगम क्षेत्र पहुंच रहे हैं।
ऐसे में बीते कुछ दिनों से धूप निकलने से पारा चढ़ने पर पैदल चल रहे श्रद्धालुओं का गला प्यास से सूखने लग रहा है तो उनकी प्यास बुझाने में मार्ग में मुस्लिम समाज के लोग मददगार बने हैं। कानपुर की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन बमरौली में पार्क कराए जा रहे हैं तो लोग पैदल ही संगम के लिए चल दे रहे हैं। ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग आगे आकर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं।
सामाजिक सद्भाव का उदाहरण बन इन लोगों को न सिर्फ पानी पिलाने की सेवा शुरू की है बल्कि चाय के साथ बिस्किट के पैकेट भी वितरित कर रहे हैं। मोहम्मद राशिद और उनके साथ इस सामाजिक काम में लगे लोगों ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है, जो हम इस पावन संगम की धरती पर लोगों की सेवा कर पा रहे हैं। हम सब भाई भाई हैं। हम लोगों के दिल में बसना चाहते हैं।