29 जून को लखीसराय आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री!

पटना:गृहमंत्री अमित शाह, नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने के अवसर पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों की गणना करने के लिए 29 जून को लखीसराय में आने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिंहा और बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लखीसराय के विभिन्न गांवों में प्रचार प्रसार का आयोजन कर रहे हैं। जिला प्रशासन भी इस आयोजन की तैयारी में जुट गया है।

अमित शाह की सभा की जगह अभी तक निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि वह लखीसराय में आयेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारी में जोर शोर से काम चल रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इंद्रदमनेश्वर मंदिर की पूजा-अर्चना की और पत्रकारों को बताया कि गृहमंत्री अमित शाह 29 जून को लखीसराय आएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने सपना जगा दिया है कि वह भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने इस गठबंधन सरकार के खिलाफ आरोप लगाए कि यह हिन्दू धर्म को अपमानित करने के लिए पैदा की गई है। विपक्षी एकता की बैठक पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और उन्हें विश्वास है कि इन नेताओं से कुछ नहीं होने वाला है। वह भविष्य में एक दिन ऐसा आएगा जब इन सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा।

Share with family and friends: