Bangladeshi infiltration मामले में फाइंडिंग कमिटी के गठन पर केंद्रीय गृह सचिव और मुख्य सचिव लेंगे निर्णय…

Bangladeshi infiltration मामले में फाइंडिंग कमिटी के गठन पर केंद्रीय गृह सचिव और मुख्य सचिव लेंगे निर्णय...

Ranchi : झारखण्ड हाईकोर्ट में बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi infiltration) मामले में आज सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट में सरकार ने घुसपैठ की बात मानी थी। सरकार ने साहेबगंज में मिले चार घुसपैठ के केस को भी माना था। जिसके बाद कोर्ट ने संथाल परगना में जनजातीय समुदाय की घटती जनसंख्या पर कोर्ट ने चिंता जाहिर की थी।

Bangladeshi infiltration पर केंद्रीय गृह सचिव और झारखंड मुख्य सचिव के बीच होगी चर्चा

पिछली सुनवाई के दौरान फैक्ट फाइंडिंग कमिटी के गठन की बात उठी थी। इसको लेकर SGI तुषार मेहता ने मौखिक रूप से कोर्ट को जानकारी दी थी। अब मामले में केंद्र सरकार के गृह सचिव और झारखंड के मुख्य सचिव मिलकर कमेटी के संबंध में निर्णय लेंगे।

ये भी पढ़ें- Tender Commission Case : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई… 

इसके साथ ही इस कमेटी में कौन-कौन से सदस्य शामिल होंगे इस पर दोनों वरिष्ठ अधिकारी ही निर्णय लेंगे। मामले में केंद्र सरकार शपथ पत्र के जरिए लिए गए निर्णय पर कोर्ट को जानकारी देगी। बता दें कि बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में प्रार्थी सैयद दानियल दानिश ने याचिका दाखिल की है।

रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—

Share with family and friends: