Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

Union Minister जीतन राम मांझी ने फिर की शराबबंदी की समीक्षा की मांग

पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बिहार में शराबबंदी पर अक्सर सवाल उठाते रहे हैं। मांझी ने एक बार फिर शराबबंदी की समीक्षा करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कर दी। उन्होंने कहा कि हम सबने मिल कर शराबबंदी शुरू की थी तो फिर इस कानून को खराब कहने का कोई औचित्य ही नहीं है। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि थोड़ी सी भी शराब पी कर बाहर निकलने वाले लोगों को पुलिस जेल भेज देती है जबकि लाखों रूपये के अवैध शराब की तस्करी करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं।

मांझी ने एक बार फिर दुहराया कि जो पैसे वाले लोग हैं वे लोग रात में शराब पी कर सो जाते हैं तो उन्हें पुलिस नहीं पकड़ पाती है लेकिन गरीब लोग पी कर जब सड़क पर निकलता है तो पुलिस उसे जेल भेज देती है। आज के समय में करीब चार से पांच लाख गरीब लोग जेल में बंद हैं। मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने शराबबंदी कानून की तीन बार समीक्षा की और जरूरत के हिसाब से उसमें संशोधन किया। मैं उनसे एक बार फिर समीक्षा की मांग करता हूं और शराबबंदी कानून में कुछ और बदलाव की मांग करता हूं।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देशद्रोही कहते हुए कहा कि वे देशद्रोह का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो भी चल रहा है आर्थिक दृष्टिकोण से 2047 में देश नंबर वन पर होगा। राहुल गांधी के बयानों पर उनके ऊपर देशद्रोह की कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफा देने के बयान पर कहा कि उनके अंदर अगर सेन्स होता तो वह दो महीन पहले ही रिजाइन कर देतीं। वह खुद एक महिला हैं और उनके राज्य में इस तरह का काम हो रहा। वह परिस्थिति को नहीं संभाल पा रही हैं, उन्हें जल्दी से इस्तीफा दे देना चाहिए।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      IAS Sanjeev Hans के करीबियों के घर ईडी ने की छापेमारी, 90 लाख नकद के साथ ही…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Union Minister Union Minister Union Minister Union Minister Union Minister

Union Minister

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe