मुंगेर : मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने 30 वर्षीय ई- रिक्शा चालक आशीष कुमार की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। जब सुबह लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताते चले की कासिम बाजार थाना की पुलिस को सूचना मिली की संदलपुर मध्य विद्यालय के पीछे एक खेत में एक शव पड़ा हुआ है।
कासिम बाजार थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष मजहर मकबूल मौके पर पहुंची। जहां आसपास के लोगों ने शव की पहचान की। फिलहाल अब तक हत्या की वजह का पता नहीं चला है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक सोमवार की शाम वह कहकर निकला की वो टोटो लेकर जा रहा है लेकिन वो नही देर रात्रि तक नही पहुंचा था। आज सुबह पता चला कि उसकी हत्या हो गई है।
अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट