गोपालगंजः हथुआ थाना क्षेत्र के बंगरा गाँव के चवर में अज्ञात अपराधियों ने बालू सप्लायर अनिरुद्ध सिंह को गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर,अस्पताल भेज मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि मृतक हर रोज की तरह बालू का सप्लाई करने के लिए घर से निकला था. जब काफी देर तक घर नहीं लौटा तब उसकी खोज शुरु हुई. मृतक का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा था. परिजनों को सड़क हादसे का आशंका हुई. लेकिन काफी खोज बिन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार मृतक का शव बंगरा गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला.
ग़ोपालगंज संवाददाता, आशुतोष तिवारी