असंगठित मजदूरों ने कोलडम्प का बकाया भुगतान नहीं होने पर दी चक्का जाम की चेतावनी

बाघमाराः असंगठित मजदूरों ने सिजुआ स्टेडियम में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस आयोजन में सैकड़ों मजदूर शामिल हुए. वहीं वक्ताओं ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि स्थानीय नेता और बिचौलियों ने मिलकर मजदूरों को ठगने का काम किया है. प्रत्येक बार मजदूरों को मोहरा बना कर शोषण किया. तेतुलमुड़ी कोलडम्प में असंगठित मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. बल्कि नेता और बिचौलियों द्वारा आश्वासन ही मिला है. यदि मजदूरों का बकाया पैसा नहीं मिला तो तेतुलमुड़ी कोलडम्प और जोगता कोलडम्प का चक्का जाम किया जाएगा.

रिपोर्टः सूरजदेव मांझी

Share with family and friends: