जिले में अपराधी हुए बेलगाम, दिनदहाड़े लड़के को मारी गोली

जिले में अपराधी हुए बेलगाम, दिनदहाड़े लड़के को मारी गोली

नवादा : नवादा जिले में अपराधियों के सामने पुलिस ने घुटने टेक दिया है। यही कारण कि पुलिस पर हमले तो हो ही रहते हैं। नागरिकों की दिनदहाड़े हत्याओं का दौर शुरू हो गया है। ताजा मामला नगर का है। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 12 वर्षीय नाबालिग पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के रामनगर के पास एक 12 वर्षीय बालक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। जख्मी बालक की पहचान रंजीत चौधरी का पुत्र प्रेम कुमार के रूप में की गई है। वह अपने ठंडे (क्लोड ड्रिंग) की दुकान में बैठा था तभी बदमाशों ने सीने में गोली मार कर जख्मी कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी बालक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : मनचले युवकों ने एक युवक को मारपीट कर किया घायल

यह भी देखें :

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share with family and friends: