UP: बाघ के हमले से मची हड़कंप, भागो-भागो की आवाज से गुंजा टाइगर रिजर्व

UP के मुस्तफाबाद में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक चौकाने और दिल दहलाने वाले खबर निकाल के सामने आई है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में घूमने गए पर्यटकों के ऊपर अचानक से बाघ ने हमला कर दिया. आचनक से बाघ को देखकर सभी पर्यटकों में हड़कंप मच गई. सहमे हुए पर्यटक भागो-भागो की आवाज लगाने लगे. मिली जानकारी के अनुसार, जीप चालक जब तक जीप की गति बढ़ाता, तब तक बाघ ने हमला कर दिया. लोगों ने बताया कि बाघ ने जीप पर जोरदार पंजा भी मारा. बाघ का पंजा इतना मजबूत था की जीप पर उसके नाखूनों के दाग आ गए और जीप की बॉडी की चादर भी उखड़ गई.

UP: पर्यटकों ने बताई आंखों देखी

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अपने परिवार के साथ घूमने गई एक महिला ने घटने की पूरी जानकारी सभी के साथ साझा की. उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने आई थी. जीप से घूमते हुए जब हमारी नजर बाग पर पड़ी तो हम सभी काफी खुश थे की चलो हमें बाघ देखने को तो मिला. इस बीच आचनक से बाघ हमारी गाड़ी के तरफ बढ़ा जिसे देखकर जीप चालक गाड़ी को गति देने ही वाले थे, तभी बाघ ने हमसभी पर हमला कर दिया हम सभी भयभीत हो गए और भागो-भागो चिलाने लगे.

UP: बच्चों पर पड़ा बाघ के हमले का असर

महिला ने अपनी बातों को आगे रखते हुए बताया कि हम सभी पर बाघ के हमले का असर तो पड़ा है. मगर इसका अधिक असर बच्चों पर पड़ा है. यहां जीप चालक ने अपनी बुद्धिमानी का परिचय देते हुए हम सभी को बचा लिया. भले ही गाड़ी बढ़ाने में देरी हुई मगर उन्होंने गाड़ी को जल्दी से आगे बढ़ाकर हम सभी को बचा लिया. जब बाघ हम सभी से काफी दूर चला गया तब हम सभी ने चैन की सांस ली.

वहीं उस जीप में अपने परिवार के साथ सवार एक और पर्यटक ने बताया कि हम सभी घूम रहे थे. तभी अचानक से बाघ ने हमला कर दिया. हम सभी काफी सहम गए थे. मगर चलो हमे बाघ देखने को तो मिल गया. बाघ का हमला काफी जोरदार था बाघ हमला करने के बाद झाड़ियों में घुस गया. हमें दर तो लगा मगर हमें मजा भी बहुत आया. अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि हां, मैं एक बात तो कहूंगा कि जीप चालक काफी समझदार था. उसने अपनी सूझबूझ से हादसा होने से बचा लिया.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img