UP के भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. छठ पूजा को लेकर बयान देने के बाद से राहुल गांधी अपने विपक्षी दलों के घेरे में आ गए हैं. सभी एक-एक करके राहुल गांधी के उस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया किसी न किसी माध्यम से साझा कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ का इस्तेमाल करते हुए राहुल गांधी को अपने लपेटे में लिया है. अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी न तो भारत माता को मानते हैं और न ही ‘छठी मईया’ को.
UP: केशव प्रसाद मौर्य ने कही यह बड़ी बात
अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी केवल अपनी मां का सम्मान करते हैं. इसके अलावा वह किसी का भी सम्मान नहीं करते हैं और ना ही किसी को मां मानते है. वह ना को भारत मां को मानते और ना ही छठी मईया को मानते हैं. ऐसी शख्सियत से भगवान देश बचाए.
UP: पीएम ने भी घेरा विपक्ष को
आपकी जानकारी के लिए बता दें, छठ पूजा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी वोट पाने के लिए छठ पूजा का ढोंग रच रहे हैं. जिसके बाद से दोनों पार्टियों के बीच गरमा गर्मी बढ़ गई. राहुल गांधी के इस बयान के बाद पीएम मोदी ने आपने विपक्षी नेता राहुल गांधी और अपने विपक्षी दलों को घेरते हुए कई सारे आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी छठी मैया का अपमान कर रहे हैं.
अपनी बातों को रखते हुए पीएम मोदी ने जनता से कहा कि आप बताइए क्या कोई भी पार्टी वोट पाने के लिए छठ मैया का अपमान करेगा, क्या माताएं निर्जला उपवास करती हैं, क्या वे सहन करेंगी? वहीं बिहार कि महिलाओं से सवाल करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्या छठ पूजा नौटंकी है, ड्रामा है. ऐसे लोगों को सजा देंगे कि नहीं? क्या बिहार की माताएं-बहने राहुल गांधी को बेशर्मी से बोली गई बात को लेकर माफ करेंगी?
उन्होंने आगे कहा कि ये हर उस व्यक्ति का अपमान है जो जो छठी मैया में श्रद्धा रखता है. मैं भली-भांति इस बात को जानता हूं कि बिहार इस अपमान को सैकड़ों सालों तक नहीं भूलेगा.
Highlights




































