राजभवन पहुंचे यूपीए नेता, राज्यपाल से चुप्पी तोड़ने की अपील

Ranchi- झारखंड में जारी राजनीतिक कशमकश के बीच यूपीए खेमें के नेताओं का राजभवन दौरा हुआ है.

खबरों के अनुसार सांसद गीता कोड़ा, सांसद धीरज साहू, सांसद विजय हासंदा के साथ ही

झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष  बंधु तिर्की, राज्यसभा सांसद महुआ माजी

और यूपीए कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य विनोद पांडे राजभवन पहुंचे हैं.

राजभवन के बाहर  मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा है कि

कई दिनों में चुनाव आयोग की अनुशंसा को लेकर झारखंड में राजनीतिक कशमकश जारी है,

चुनाव आयोग की अनुशंसा को राजभवन की ओर से खुलासा नहीं किये जाने के कारण

राजनीतिक ऊहोपोह की स्थिति बनी हुई है.

चुनाव आयोग की अनुशंसा को सामने लाये राजभवन

हमारी मांग झारखंड में जारी इस राजनीतिक ऊहापोह को दूर करने की है.

इसका समाधान राजभवन की ओर से ही किया जा सकता है,

चुनाव आयोग की जो भी अनुशंसा है, उससे मुख्यमंत्री को अवगत करवाना चाहिए,

जिससे की यह जारी राजनीतिक अस्थिरता को दूर किया जा सके और

उसका समाधान निकाला जा सके.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान से संशय की स्थिति पैदा हुई

यहां बतला दें कि कई दिन पूर्व भाजपा सांसद निशिकांत दुबे यह ट्वीट किया था कि

खनन आवंटन मामले में चुनाव आयोग ने अपनी अनुशंसा राजभवन को भेज दी है,

निशिकांत दुबे के दावे के अनुसार चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री की विधायकी को रद्द कर दिया था,

लेकिन अब तक राजभवन की ओर से इस आशय की कोई जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नहीं दी गयी,

जिसके कारण यह ऊहोपोह की स्थिति बनी हुई है.

बिहार से पटेल कार्ड, निशाने पर गुजरात तो नहीं?

Share with family and friends: