औरंगाबाद : आखिरी चरण का चुनाव प्रचार बस थोड़ी देर में ही थम जाएगा। बिहार में अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में आठ सीटों पर वोटिंग होनी है। काराकाट संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। यहां से एनडीए के प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन से राजाराम कुशवाहा और निर्दलीय से भोजपुरी गायक पवन सिंह चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर एक जून को चुनाव होना है जबकि मतगणना चार जून को होना है।
एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा अब घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया है कि देश में एनडीए का लहर है और लोग एनडीए के पक्ष में वोट डालने का मन बना लिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा जिस तरह से भाजपा, जदयू, हम और लोजपा (रामविलास) के नेताओं ने काराकाट में अपनी बहुमूल्य समय देकर प्रचार-प्रसार किया है, उससे पूरी तरह एनडीए के पक्ष में वोटरों के बीच बवंडर सा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने अपने मतदाताओं को विपक्षी पार्टी से सावधान रहने की अपील की।
उन्होंने बताया कि विपक्षियों के द्वारा बहुत तरह की अफवाहें फैलायी जाएगी जिससे लोगों को सावधान रहना है और अपने मतदताओं को भारी संख्या में बाहर निकालकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील करनी है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस प्रचार-प्रसार के दौरान जिस गांव में मै नहीं पहुंच पाया हूं जीतने के बाद सर्वप्रथम उन गांव में जाऊंगा और लोगों से मुलाकात करूंगा। उन्होंने अपने चेहते वोटरों से यह यह भी कहा है कि अगर लोगों का आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ तो आने वाले दिन में किसी को शिकायत करने का मौका नहीं दूंगा।
यह भी पढ़े : प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने अति पिछड़ा समुदाय के साथ किया बैठक
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट