कैमूर : मोहनिया पहुंचे जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है. अब विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बहाली बीपीएससी के माध्यम से होगी, वैकेंसी भी निकल चुकी है. विद्यालय के शिक्षकों की एमडीएम से संलिप्तता को भी धीरे-धीरे समाप्त करने के लिए सरकार कदम बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में मिड डे मील दूसरी एजेंसी को दिया गया है वहां अगर यह सफल हुआ तो पूरे बिहार में ये मॉडल लागू कर दिया जाएगा. स्टूडेंट और युवाओं के लिए बेहतर काम हो रहा है. छात्रों को जीरो परसेंट इंट्रेस्ट पर बैंकों से लोन मिल रहा है. जिससे अपनी पढ़ाई पूरी वो पूरी कर सकते हैं, और युवाओं को भी उद्योग खोलने के लिए बैंकों से ऋण मिल रहा है.
रिपोर्ट : देवव्रत