सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
सासाराम : बिहार चुनाव में नॉमिनेशन खत्म होते ही अब प्रत्याशी प्रचार में जुट गए हैं। सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने मंगलवार को जोरदार जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने सबसे पहले आदर्श सब्जी बाजार भारतीगंज-करपुरवा पहुंचकर किसानों और व्यवसायियों से मुलाकात की और अपने समर्थन में वोट मांगा। इसके बाद उनका काफिला करपुरवा, भारतीगंज, लखनुसराय और गुरुद्वारा रोड जैसे इलाकों में पहुंचा, जहां लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्नेहलता ने कहा जनता उनका प्रतिनिधित्व चाहती है
स्नेहलता ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता का उत्साह बताता है कि लोग उनका प्रतिनिधित्व चाहते हैं और जानते हैं कि इस बार क्या करना है। उन्होंने आगे कहा कि गैस सिलेंडर छाप पर वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं, ताकि क्षेत्र के विकास और सब्जी बाजार जैसी स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।
यह भी देखें :
ये भी पढ़े : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, अमरपुर में प्रशासन का सघन वाहन जांच अभियान
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights