UPPSC ने मानी छात्रों की मांग, फिर भी जारी रहेगा छात्रों का आंदोलन, जानें कारण…

UPPSC

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के हजारों छात्र पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अब उनके धरना से जुडी एक खबर सामने आई है। यूपीपीएससी ने छात्रों की मांगें मान ली। जानकारी मिल रही है कि यूपीपीएससी के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में बैठक में छात्रों की मांगें मान ली गई है।

यूपीपीएससी के अध्यक्ष ने फैसला लिया है कि अब पीसीएस की परीक्षा एक दिन में एक ही शिफ्ट होगी। इसके साथ ही आरओ और एआरओ की परीक्षा के लिए एक कमिटी गठित की गई है। जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया था उन्हें भी छोड़ा जायेगा। यह फैसला फ़िलहाल पीसीएस प्री परीक्षा के लिए लिया गया है। आयोग के बैठक में जिलाधिकारी, कमिश्नर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। कई घंटे चली बैठक के बाद आयोग ने छात्रों के पक्ष में फैसला लिया। छात्रों की मांग थी कि परीक्षा एक दिन एक ही शिफ्ट में कराई जाए। छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए थे।

अगले महीने सात व आठ तारीख को होनी वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 स्थगित कर दी गई है। उधर छात्र अब भी आयोग के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं और आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। छात्र इसे डिवाइड एंड रुल बता रहे हैं। बता दें कि यूपीपीएससी परीक्षा एक दिन में एक ही शिफ्ट करवाने की मांग को लेकर हजारों छात्र प्रयागराज में पिछले चार दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Cabinet की बैठक में वेब मीडिया नीति को मंजूरी, सोशल मीडिया पर बनेगा नया कानून…

https://youtube.com/22scope

UPPSC UPPSC UPPSC

UPPSC

Share with family and friends: