अवैध कोयला खनन करनेवाले मजदूर की मौत पर हंगामा, जांच की मांग

गिरिडीहः हरलाडीह से सैंकड़ो की संख्या में आये आदिवासी महिला-पुरुषों ने कतरास थाना परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. गांव के युवक (32)  जालो कोल की मौत कतरास में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार युवक के मौत का जिम्मेदार यहां के अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त सिंडिकेट के लोग हैं. पूरे मामले में मृतक के सहकर्मी ने बताया कि मृतक जालो कोल कतरास के लकड़का में अवैध कोयला खनन का कार्य करता था. 8 जुलाई शाम 7 बजे इसकी मौत नहाने के क्रम में हो गई. जब इसकी खबर मजदूर में कथित मुंशी सोमनाथ पंडित को मिली, तो उसने सहकर्मी मजदूरों पर दबाव बनाकर शव को उसके गांव भेज दिया.

जांच की मांग

इसी क्रम में शव की बीच रास्ते में ही पालमो के समीप जंगल मे छोड़कर भाग आए. इसी घटना से गुस्साए मृतक मजदूर के परिजन और गांव के ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधियों के साथ कतरास थाना पहुंचे. साथ ही उचित कार्रवाई को मांग करने लगे. फिलहाल सभी को कतरास पुलिस द्वारा समझाकर शांत कराया गया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है. वहीं मृतक के मौत के कारण पर पूरी तरह संशय बना हुआ है. हलांकि परिजनों के लिखित शिकायत पर पुलिस मामले को जांच में जुट गई है.

Share with family and friends: