भारी बारिश से UP की बढ़ी चिंता, सीएम योगी ने प्रभावितों को तत्काल मदद को दिया निर्देश

यूपी में बीती रात से जारी बारिश के बीच वाराणसी का दृश्य।

लखनऊ: भारी बारिश से UP की बढ़ी चिंता, सीएम योगी ने प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने का दिया निर्देश। भारी बारिश ने UP के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कई जिलों में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है।

अयोध्या में बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, सीतापुर में कच्ची दीवार ढहने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालात को देखते हुए अपने तमाम व्यस्तताओं के बीच शुक्रवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ सभी प्रभावित जिलों के अधिकारियों को प्रभावितों को तत्काल मदद और राहत पहुंचाने को कहा है।

चिंतित सीएम योगी ने अधिकारियों को मदद लेकर प्रभावितों के बीच पहुंचने को कहा

UP में शुक्रवार को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताया गया है। इस तरह 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने के बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, अयोध्या समेत कई जगहों पर गुरुवार को बारिश हुई।

UP में लगातार हो रही बारिश का आलम ये है कि हलात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने तमाम कार्यक्रमों के बीच इस पर आपात दिशानिर्देश जारी करने पड़ा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जारी आदेश में तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से  राहत कार्य संचालित करने को कहा है।

सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होंने  आपदा से हुई जनहानि  से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को  तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।

यूपी में बीती रात से जारी भारी बारिश से बने हालात पर चिंतित सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश।
यूपी में बीती रात से जारी भारी बारिश से बने हालात पर चिंतित सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश।

पूरा पूर्वांचल बारिश की चपेट में, 20 जिलों में भारी बारिश का हाई अलर्ट पर सरकार सतर्क

आज 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर, जबकि पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की सूचना है।

साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर और बहराइच में भी भारी बारिश का क्रम बना है। साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

पूर्वी यूपी के जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थ नगर में बादल गरजने व बिजली गिरने की घटनाओं के बीच बारिश का क्रम जारी है।

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में भी बादल गरजने के साथ लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है।

कानपुर ग्रामीण, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Share with family and friends: